हंडिया विद्युत विभाग द्वारा बुधवार को तहसील हंडिया के ग्राम मांगरोल में 154 विद्युत उपभोक्ताओं ने पिछले कई महीनो से बिजली बिल लगभग 21 लाख 75000 रुपए की राशि बकाया होने के कारण चार नंबर ट्रांसफार्मर डीटीआर की लाइन काटने के कारण मांगरोल का पूरा गांव अंधेरे में हो गया उपरोक्त जानकारी विद्युत मंडल के उच्च अधिकारियों द्वारा प्रदान की गई। जानकारी अनुसार बकाया राशि के ऐसे कई गांव है वहां पर भी उपभोक्ताओं से राशि वसूली की जा रही है उसी क्रम में भुन्नास ग्राम की भी 52लाख 72हज़ार रूपए बाकी होने पर पूरे गांव की लाइन काट दी गई।