
हंडिया। मां नर्मदा नाभि तीर्थ नगरी हंडिया में माई की जयंती महोत्सव की पूर्व संध्या पर आज शाम नर्मदा मंदिर के सामने सड़क घाट पर श्रद्धा और भक्ति का अनुपम दृश्य देखने को मिला। मां नर्मदा के पावन तट पर दीपदान एवं भव्य आरती का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता कर मां के चरणों में आस्था अर्पित की।
जैसे ही संध्या आरती का समय हुआ, भक्तों ने आटे के दीप प्रज्ज्वलित कर मां नर्मदा की गोद में प्रवाहित किए। सैकड़ों दीपों की लौ से पूरा घाट दीपमालाओं की तरह जगमगा उठा और वातावरण “हर-हर नर्मदे” के जयघोष से गूंज उठा। भक्तिमय माहौल में मां नर्मदा की महाआरती संपन्न हुई, जिसमें महिलाओं, युवाओं एवं बुजुर्गों ने समान रूप से भाग लिया।

आयोजन समिति के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने बताया कि यह दीपदान कार्यक्रम मां नर्मदा प्रगटोत्सव का शुभारंभ है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे महोत्सव के दौरान प्लास्टिक व पन्नी का उपयोग न करें तथा मां नर्मदा को स्वच्छ एवं निर्मल रखने का संकल्प लें।
श्रद्धालुओं का मानना है कि दीपदान और आरती से मां नर्मदा की विशेष कृपा प्राप्त होती है। शनिवार एवं रविवार को आयोजित होने वाले मां नर्मदा महोत्सव को लेकर भक्तों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।










Total Users : 3628
Total views : 5428