थाना हंडिया में क्षेत्र के सभी मैरिज गार्डन, बैंक्वेट हॉल एवं डीजे साउंड संचालकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी हंडिया द्वारा की गई, जिसमें आगामी विवाह समारोहों के सुचारु संचालन तथा स्थानीय निवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
बैठक में सबसे पहले यह स्पष्ट किया गया कि वर्तमान समय में बोर्ड परीक्षाएँ एवं शैक्षणिक सत्र गतिशील हैं, ऐसे में बच्चों की पढ़ाई पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े, इसका विशेष ध्यान रखना आवश्यक है। इसलिए सभी संचालकों को निर्देशित किया गया कि–
1. रात्रिकालीन समय सीमा का कड़ाई से पालन करें
सभी डीजे संचालकों एवं मैरिज गार्डन ऑपरेटरों को निर्धारित समय—रात्रि __10_बजे के बाद साउंड संचालन बंद करने के सख्त निर्देश दिए गए।
निर्धारित समय सीमा का उल्लंघन पाए जाने पर कोलाहल अधिनियम एवं संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।
2. ध्वनि स्तर सीमित रखना अनिवार्य
बच्चों की पढ़ाई एवं आमजन की शांति को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रमों में साउंड लेवल निर्धारित मानकों के भीतर ही रखा जाए।
उच्च ध्वनि पाई जाने पर डीजे उपकरणों की जब्ती तथा दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
3. सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य
विवाह कार्यक्रमों में भीड़-भाड़ को देखते हुए सभी मैरिज गार्डन संचालकों को प्रवेश एवं मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की हिदायत दी गई।
इससे सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी तथा किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में त्वरित कार्रवाई संभव होगी।
4. अनुमति प्रक्रिया का पालन
डीजे जुलूस, बारात, अतिरिक्त साउंड सिस्टम या कार्यक्रम आयोजन से पूर्व थाना स्तर से अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य है।
बिना अनुमति पाए जाने पर नियमोत्तर कार्रवाई की जाएगी।
5. पार्किंग एवं ट्रैफिक प्रबंधन
मैरिज गार्डन संचालकों को निर्देशित किया गया कि पार्किंग की उचित व्यवस्था करें ताकि मुख्य मार्गों पर जाम की स्थिति न बने।
आयोजनों के दौरान यातायात में अनावश्यक बाधा डालने पर कार्रवाई की जाएगी।
6. आपात स्थिति में पुलिस को तुरंत सूचना दें
किसी भी प्रकार की भीड़, विवाद या आपात स्थिति उत्पन्न होने पर तत्काल थाना हंडिया को सूचित करने के निर्देश दिए गए।
थाना प्रभारी हंडिया ने अंत में कहा कि पुलिस प्रशासन का उद्देश्य किसी भी आयोजन में बाधा डालना नहीं है, बल्कि यह सुनिश्चित करना है कि क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और अनुशासन बनाए रखा जाए।
सभी संचालकों में सुनील वर्मा ,गोपाल तिवारी,लोकेश वर्मा,अंकित वर्मा ने पुलिस प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया तथा नियमों का पालन करने की सहमति जताई।









Total Users : 3302
Total views : 4915