हंडिया तहसील क्षेत्र हंडिया में बीते दिनों नहर के ओवरफ्लो पानी ने ग्रामीणों सहित किसानों की परेशानी बड़ा दी हे , जिसके चलते किसानों की फसलों को नुकसान हुआ एवं बेमौसम नालों में पानी ऊपर रोड पर से बहने के कारण आवागमन में परेशानी का सामना ग्रामीणों को करना पड़ रहा हे।किसान मुरली मनोहर तिवारी ने बताया कि नहर के ओवरफ्लो पानी से मक्का,गेहूं एवं सब्जियों की फसले पानी में डूब गई हे। वही स्कूली बच्चों को काफी परेशानी हो रही है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन और सिंचाई विभाग से तुरंत व्यवस्था सुधारने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि नहर के किनारों की मरम्मत और पानी का बहाव नियंत्रित नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में नुकसान और बढ़ सकता है।