राज्यमंत्री मोहन नागर ने भमोरी ग्राम में मां नर्मदा सेवा संवाद किया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

“अविरल नर्मदा-निर्मल नर्मदा”
हरदा जिले में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की “नर्मदा सेवा समिति” के माध्यम से ग्रामवासियों से माँ नर्मदा सेवा संवाद ।
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन नागर राज्य मंत्री एवं बुद्धपाल सिंह राज्य समिति सदस्य जन अभियान परिषद विकासखंड हरदा की तहसील हंडिया के आदर्श गांव खेड़ीनीमा, भमोरी सेक्टर नंबर 3 में आयोजित कार्यक्रम ग्राम विकास समिति के कार्य का अवलोकन एवं नवांकुर सखी के द्वारा लगाए गए पौधों का अवलोकन किया गया आयोजन में पधारे,
‎मोहन नागर ने आदर्श गांव का अवलोकन किया साथ ग्रामीण से चर्चा कर ग्राम में सामाजिक कार्य मैं जन भागीदारी के सहयोग हेतू चर्चा की और नर्मदा नदी को स्वच्छ निर्मल बनाए रखने के संदर्भ में ग्रामीणों से चर्चा की गई और जन अभियान परिषद के माध्यम से ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा भी की गई, राज्य समिति सदस्य
‎बुद्धपाल सिंह नें कहा क़ी आधुनिकता में ग्राम वासियो के सहयोग से पुन : हम प्रकृति को फिर बचा सकते हैं, माँ भारती गांव में विराजमान हैं यह सभी को पुंनः ज्ञात होना चाहिए


‎ पंडित पुराण प्रवक्ता कृपाशंकर ज़ी सारस्वत भगवाताचार्य ने कहां कि आज़ युवा नशे के जाल में फस्ता जा रहा, यह चिंता का विषय, यदि आज़ इस विषय पर चिंता नहीं कि तो चिता ओर विनाश कि ओर प्रगतिमान हैं

‎इस कार्यकम मैं मध्य प्रदेश जन अभियान के जिला समन्वयक संदीप गौहर, विकास खंड समन्वयक राकेश वर्मा, परामर्शदाता (सुरेन्द्र सिंह चौहान, सेक्टर 3 सह प्रभारी) संजय ठाटे, राधैशयाम विश्वकर्मा, अशोक धनगर, सुरेश माणिक, राजवंती कुशवाह, संस्कार अग्रवाल, पियूष सारस्वत,दीपांशु सोनी, सहित सैकड़ो नर्मदा भक्त उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें