विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी देकर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया l

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

थाना हंडिया द्वारा शा. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, हंडिया में मंगलवार को यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी देकर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक बनाना था।इस अवसर पर थाना प्रभारी श्री मानवेंद्र सिंह भदोरिया ने बच्चों को सड़क पर चलते समय अपनाए जाने वाले आवश्यक ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी। उन्होंने हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, ओवर स्पीडिंग से बचने, नशे में वाहन न चलाने तथा यातायात संकेतों के पालन जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती सीमा ओनकर ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थी यातायात अनुशासन का पालन कर समाज में जागरूकता फैलाने में अग्रणी भूमिका निभा सकते हैं। कार्यक्रम में प्रधान आरक्षक बृजेंद्र सिंह तोमर एवं आरक्षक नितीश कुशवाह ने भी बच्चों को यातायात नियमों के व्यावहारिक पहलुओं के बारे में जानकारी दी और उदाहरणों के माध्यम से समझाया। विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा यातायात नियमों का पालन करने का संकल्प लिया।

थाना हंडिया द्वारा ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आगे भी आयोजित किए जाएंगे, जिससे समाज में सुरक्षित यातायात व्यवस्था और अनुशासन की भावना विकसित हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें