गांजा की तस्करी करते एक व्यक्ति गिरफ्तार -2.100 किलो ग्राम मादक पदार्थ जप्त

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस अधीक्षक हरदा श्री अभिनव चौकसे द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इन निर्देशों के अनुपालन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी हरदा श्रीमती शालिनी परस्ते के नेतृत्व में थाना प्रभारी हँड़िया व उनकी टीम द्वारा एक महत्वपूर्ण कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
आज दिनांक 01/09/2025 को थाना हँड़िया पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान के तहत फोरलेन बायपास ब्रिज के नीचे सर्विस रोड पर संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक व्यक्ति ग्राम बागरूल की ओर से पैदल आता दिखाई दिया, जो पुलिस को देखकर अचानक पीछे मुड़कर भागने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम रामदीन पिता कानसिंह राठौर (बंजारा), उम्र 45 वर्ष, निवासी ग्राम सेमरुड, थाना हरसूद, जिला खंडवा बताया। उसके पास रखे लाल-सफेद रंग के झोले की तलाशी लेने पर पारदर्शी पन्नी में रखा हल्के भूरे रंग का पदार्थ मिला, जो प्रथम दृष्टया गांजा प्रतीत हुआ। साक्षियों की उपस्थिति में मादक पदार्थ की पहचान सुंघकर, जलाकर एवं पूर्व अनुभव के आधार पर की गई। तत्काल विवेचना किट एवं इलेक्ट्रॉनिक तराजू मंगवाकर झोले सहित गांजे का वजन किया गया, जो कुल 2 किलो 100 ग्राम पाया गया। अनुमानित बाजार मूल्य ₹22,000/- आँका गया। आरोपी रामदीन को धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर थाना लाया उसके विरुद्ध अपराध क्रमांक 272/2025 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी को विधिक प्रक्रिया के तहत न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

महत्वपूर्ण भूमिका – थाना प्रभारी उनि मानवेन्द्र सिंह भदौरिया, सउनि महेश पासी, प्रआर 128 कंचन राजपूत, प्रआर 01 शंकर चौरे, प्रआर 63 जसमन लोवंशी, आरक्षक 309 हरिओम सैनिक 117 शिवम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें