गरबा प्रतियोगिता एवं भारत माता की आरती पर केन्द्रीय मंत्री दुर्गा दास उइके एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री कमल पटेल होगे शामिल
हंडिया नर्मदा नाभी तीर्थ नगरी हंडिया में शुक्रवार को नवरात्रि के पावन पर्व के मौके पर मां आदिशक्ति गरबा प्रतियोगिता एवं भारत माता की महा आरती का आयोजन बजरंग सेना के तत्वाधान में हंडिया में नो वर्ष से लगातार बजरंग चौक चौपाटी रात्रि साढ़े आठ बजे किया जा रहा है आयोजक समिति बजरंग सेना ने बताया कि भव्य गरबा प्रतियोगिता की तैयारी अंतिम चरण में चल रही है गरबा पांडाल विशेष रूप से सुसज्जित तैयार किया जा रहा है, वही गरबा स्थल पर सभी बजरंग सेना के सदस्यों द्वारा श्रमदान किया जा रहा है, विद्युत व्यवस्था, स्वागत मंच एवं साउंड व्यवस्था, पीने के पानी की व्यवस्था सहित सभी व्यवस्थाएं अपने अंतिम चरण में पूर्ण होने को है, आयोजक समिति बजरंग सेना प्रमुख ने बताया कि महिलाओं के बैठने लिए पूर्व बरसो की तरह विशेष व्यवस्था रहेगी,प्रथम पुरुस्कार पैंतीस हजार रुपए राहुल माली,राहुल सोनकर,राहुल जाट, शक्ति एग्रो एवं मनोज तंवर के द्वारा प्रदान किया जाएगा,दूसरा पुरस्कार इक्कीस हजार रुपए मुकेश पटेल भाजपा मंडल अध्यक्ष हंडिया द्वारा प्रदान किया जाएगा, तीसरा पुरस्कार ग्यारह हजार रुपए मुकेश प्रजापति के द्वारा प्रदान किया जाएगा, चतुर्थ पुरस्कार सात हजार सात सो रुपए सेंट मेरी स्कूल द्वारा प्रदान किया जाएगा,सभी टीम को संतवना पुरस्कार पीयूष सारस्वत के द्वारा प्रदान किया जाएगा, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद दुर्गा दास उइके एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री कमल पटेल , भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा,मंडल अध्यक्ष मुकेश पटेल,मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे, बुजुर्ग माता बहनों के लिए गरबा प्रतियोगिता का लाइव प्रसारण महाभारत टाइम्स न्यूज़ पर लाईव रहेगा, बजरंग सेना ने सभी धर्म प्रेमी गरबा प्रेमी दर्शकों से कार्यक्रम में पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।