प्रॉपर्टी ब्रोकर का नर्मदा में मिला शव

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

हंडिया थाना हंडिया अंतर्गत ग्राम गोला स्थित नर्मदा नदी से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। इस संबंध में मर्ग क्रमांक 39/2025 धारा 194 बी.एन.एस.एस. कायम कर जांच की जा रही है।

घटना का विवरण

दिनांक 27 सितंबर 2025 को दोपहर लगभग 12 बजे के पूर्व सूचना प्राप्त हुई कि नर्मदा नदी में एक व्यक्ति का शव दिखाई दिया है। सूचना पर सूचनाकर्ता राजेश पिता गोदू भील, उम्र 36 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 05, भीकनगाँव, जिला खरगोन ने थाना हंडिया में रिपोर्ट दर्ज कराई।

सूचनाकर्ता ने बताया कि मृतक दीपक पिता श्रीराम कौशल, उम्र 37 वर्ष, जाति लोधी, निवासी वार्ड क्रमांक 05, भीकनगाँव, जिला खरगोन, जो प्रॉपर्टी का कार्य करते थे, 27 सितंबर की सुबह परिजनों को सूचना मिली कि दीपक की कार क्रमांक Mp 47ca4758 नेमावर थाना क्षेत्र स्थित नए नर्मदा नदी पुल पर खड़ी हुई है। कार विगत दो दिनों से खड़ी हुई थी रोजाना घूमने वालों ने हमारे प्रतिनिधि को बताया।

पुलिस द्वारा जानकारी दी गई परिजनों एवं सूचनाकर्ता द्वारा तलाश करने पर ग्राम गोला, थाना हंडिया क्षेत्र के नर्मदा नदी किनारे मृतक का शव पानी में ऊंधा पड़ा हुआ मिला। शव गल चुका था और प्रथम दृष्टया लगभग तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा था।

पुलिस कार्यवाही

शव को पुलिस की निगरानी में नदी से बाहर निकालकर पंचनामा तैयार किया गया।

शव को पोस्टमार्टम हेतु हरदा जिला अस्पताल भेजा गया।

मर्ग क्रमांक 39/2025 अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

कायमीकर्ता: सउनि देवकरण उईके, थाना हंडिया।

निष्कर्ष

प्रथम दृष्टया मृतक की मृत्यु पानी में डूबने से होना प्रतीत हो रही है, तथापि सटीक कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं आगे की विवेचना उपरांत ही होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें