पुलिस अधीक्षक हरदा श्री अभिनव चौकसे द्वारा जिले में अवैध रेत खनन एवं परिवहन पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। उक्त निर्देशों के पालन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी हरदा श्रीमती शालिनी परस्ते के नेतृत्व में थाना प्रभारी हंडिया द्वारा एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा अवैध खनिज परिवहन के विरुद्ध अभियान चलाया गया, जिसमें कुल 06 आरोपियों को ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित पकड़े जाने में सफलता प्राप्त हुई।
दिनांक 28 अगस्त 2025 को थाना हंडिया पुलिस द्वारा अवैध खनिज परिवहन के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें कुल छः आरोपियों को विभिन्न स्थानों से खनिज सामग्री के अवैध रेत परिवहन करते हुए पकड़ा गया।, जिसमें आरोपी अमित कीर पिता भीमसिंह कीर, निवासी मनोहरपुरा एवं राजकुमार कीर को चौकी बेसवा रोड टेकरी के पास से पकड़ा गया, जिनके कब्जे से न्यू हालेंड कंपनी का ट्रैक्टर मय ट्राली क्रमांक MP47AH1636 तथा स्वराज कंपनी का ट्रैक्टर मय ट्राली क्रमांक MP47AH1501 बरामद किया गया। इसी प्रकार आरोपी बबलू कीर एवं भीमसिंह कोरकू को ग्राम हंडिया बेसवा रोड पुलिया के पास से पकड़ा गया, जिनके कब्जे से क्रमशः जॉन डियर कंपनी के ट्रैक्टर मय ट्राली क्रमांक MP47ZE583 एवं MP47AH352 बरामद किए गए। वहीं बैडी रेलवे रोड ग्राम बैडी से आरोपी विकास कीर एवं पुरुषोत्तम कीर को पकड़ा गया, जिनके कब्जे से महिंद्रा कंपनी का ट्रैक्टर मय ट्राली क्रमांक MP47AG9818 तथा जॉन डियर कंपनी का ट्रैक्टर मय ट्राली क्रमांक MP47ZD3782 बरामद किया गया। सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना हंडिया में धारा 303(2) BNS एवं 4/21 खान-खनिज अधिनियम के अंतर्गत अपराध क्रमांक 273/2025, 274/25, 275/25, 276/25 तथा 277/25 पंजीबद्ध किया गया है।
महत्वपूर्ण भूमिका – थाना प्रभारी उनि मानवेन्द्र सिंह भदौरिया, सउनि महेश पासी, सउनि देवकरण उईके, प्र.आर. 202 मनीष सिंह ठाकुर एवं प्र.आर. 128 कंचन सिंह राजपूत, प्रआर 26 ब्रजेश साहू, आर 276 मनोज बाउस्कर, आर 86 नितेश कुशवाह, आर 271 राहुल राजपूत, सैनिक 102 अशोक नागले, सैनिक 06 जितेन्द्र,
